ट्रंप की सुरक्षा में तैनात होंगे एनएसजी कमांडो, ताज पर बंदरों को भगाएंगे 'गुलेलबाज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के लिए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के कमांडो शुक्रवार को आगरा पहुंच गए। वो एंटी एयूवी डिफेंस सिस्टम, एंटी क्राफ्ट गन, स्नाइपर राइफल सहित सुरक्षा के अत्याधुनिक साजोसामान के साथ आए हैं। वहीं, ताजमहल के आसपास से बंदरों को भगाने के लिए गुलेल लेकर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।